नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन भारतीय हॉकी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 3-2 से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री ली। इसी के साथ भारत का एक और पदक पक्का हो गया। इससे पहले भारत 2010 के दिल्ली संस्करण और 2014 ग्लासगो में लगातार दो रजत पदक जीत चुका है।
दूसरे क्वार्टर में दो गोल
पहले क्वार्टर में गोल के सूखे के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में दो गोल दागे। अभिषेक ने स्कोरिंग की शुरुआत की, वहीं मंदीप सिंह ने शानदार गोल के बाद भारत को 2-0 से आगे कर दिया। पेनल्टी से पलटवार करने के बाद रयान जूलियस ने मैच में दक्षिण अफ्रीका को वापस ले लिया। भारत ने चौथे क्वार्टर में अपनी बढ़त बहाल कर ली।
भारत अब तक टूर्नामेंट में नाबाद रहा है, उसने तीन बार जीत और एक ड्रॉ दर्ज की है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने दो जीत और एक ड्रॉ और एक हार दर्ज की है। मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम अब इतिहास रचने जा रही है। सेमीफाइनल मैच के विजेता का सामना दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों मैचों में हारने वाले कांस्य पदक के मुकाबले में भिड़ेंगे।