CWG 2022 Cricket Final: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दसवें दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच क्रिकेट का स्वर्ण पदक मुकाबला शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स के विमेंस टी-20 क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाई थी।
कैसी है पिच?
स्पिनरों का उपयोग करने से थोड़ी मदद हो सकती है। आउटफील्ड हालांकि तेज है। इसी पिच पर ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 31.5 ओवर फेंके जा चुके हैं। न्यूजीलैंड ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया है।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करने वाले हैं। अच्छा विकेट और शानदार माहौल है, मैं वहां से निकलने को लेकर उत्साहित हूं। हमें लगता है कि आज हम एक साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, टॉस हमारे नियंत्रण में नहीं है और हम दोनों के लिए तैयार हैं। हम एक ही टीम के साथ जा रहे हैं। अपना 100 प्रतिशत देना हमेशा महत्वपूर्ण होता है और हम आज हर पल का आनंद लेना चाहते हैं।
और पढ़िए –CWG 2022 Cricket Final: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया महिला प्लेइंग इलेवन:
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
भारत महिला प्लेइंग इलेवन:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.