CWG 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचने से चूक गई। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार मिली। टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
भारतीय टीम फाइनल मुकाबला 8-0 से हार गई है। इस हार के साथ मेगा टूर्नामेंट में भारत का गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया। आपको बता दें कि इससे पहले 2010 और 2014 में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को फाइनल में हार मिली थी।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय टीम ने इस इवेंट में शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंतिम मुकाबले में टीम पूरी तरह कमजोर नजर आयी और उसे हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा।
पहले भी दो बार फाइनल में पहुंचा है भारत
इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स और 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ के फाइनल में पहुंची थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को गोल्ड मेडल के मैच में हराया था।
कॉमवेल्थ गेम्स 2022 में हॉकी टीम का प्रदर्शन
पहले मैच में भारत ने घाना को 11-0 से हराया।
दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेला।
तीसरा मैच भारत ने वेल्स के खिलाफ 4-1 से जीता।
सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराया।
टीम इंडिया अपने ग्रुप (पूल-बी) में पहले नंबर पर रही।
(https://www.leankitchenco.com/)