Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में भयानक हादसा, ट्रैक से गिरे कई साइक्लिस्ट, देखें VIDEO
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है। आज यानी 1 अगस्त रविवार को इस आयोजन का चौथा दिन है। इन खेलों में दुनिया के 72 देशों के एथलीट दमखम दिखा रहे हैं। फैन्स भी खिलाड़ियों को चीयर करने भारी-तादाद में स्टेडियम का रुख कर रहे हैं।
और पढ़िए - CWG 2022 Day 5, Schedule: आज बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और तैराकी में मिल सकता है गोल्ड, जानें पूरा शेड्यूल
कॉमनवेल्थ गेम्स में खुशी के इन लम्हों के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन एक भयानक हादसा हो गया। यह हादसा पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच साइक्लिंग इवेंट के दौरान हुआ। इंग्लैंड के साइकिल सवार मैट वॉल्स और कनाडा के डेरेक जी संतुलन बिगड़ने की वजह से साइक्लिंग ट्रैक छोड़कर दर्शक एरिया में घुस गए थे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
24 वर्षीय वॉल्स गंभीर रूप से घायल
आज तक में छपी खबर के अनुसार, इस हादसे में 24 वर्षीय वॉल्स तो गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आइल ऑफ मैन के साइकिल चालक मैथ्यू बोस्टॉक भी इस घटना में शामिल थे। हादसे के बाद वॉल्स, डेरेक जी और बोस्टॉक तीनों को ही हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत पड़ी। हालांकि अब तीनों ठीक हैं।
मेडिकल टीम ने किया इलाज
इस भीषण दुर्घटना ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। घटना के बाद मैदान पर ही मेडिकल टीम द्वारा तीन साइकिल चालकों और दो दर्शकों का इलाज किया गया है। बाद में तीन साइकिल चालकों को अस्पताल ले जाया गया था, जो अब ठीक हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.