Cristiano Ronaldo ने 5 हजार करोड़ रुपए में ज्वाइन किया अल नासेर क्लब, Lionel Messi को छोड़ा पीछे
Cristiano Ronaldo Al Nassr
Cristiano Ronaldo Al Nassr: दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पुर्तगाल के फुटबॉल किंग ने आखिरकार साउदी अरब के क्लब अल-नासेर को ज्वाइन कर लिया है। रोनाल्डो और अल नासेर के बीच हुई डील फुटबॉल के इतिहास की सबसे महंगी डील में से एक है। इसके तहत रोनाल्डो को 5000 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं जो कि मेसी से कई गुना ज्यादा है।
और पढ़िए - Football Legend Pele Death: आपको पता है फुटबॉलर पेले का भारत से जुड़ा यह कनेक्शन, खेला था शानदार मैच
ये डील भविष्य की ओर एक कदम- अल नासेर
Al Nassr ने आधिकारिक जानकारी देते हुए पोस्ट किया- यह एक ऐसी डील है, जो ना सिर्फ हमारे क्लब बल्कि हमारे देश, आने वाली पीढ़ियों, लड़के और लड़कियों को खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करेगा. रोनाल्डो आपके नए घर में आपका स्वागत है।
Cristiano Ronaldo को मिलेंगे कितने पैसे ?
रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए क्लब के साथ 2025 तक के लिए डील की है। रोनाल्डो को एक साल के 200 मिलियन यूरो में साइन किया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत निकालें तो एक साल का रोनाल्डो को 17 अरब रूपये (17750713224) से अधिक मिलेंगे। यानी 1700 करोड़ रूपये, जो दुनिया में किसी भी खिलाड़ी की सर्वश्रेष्ठ इनकम होगी। इसके हिसाब से अगर तीन साल की इनकम देखी जाए तो रोनाल्डो को क्लब की ओर से 5000 करोड़ रुपए मिलेंगे।
Lionel Messi से कई गुना आगे निकले रोनाल्डो
इस डील के माध्यम से रोनाल्डो अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले लियोनल मेसी से कई गुना ज्यादा आगे निकल गए हैं। मेसी को पेरिस सेंट जर्मेन ने हर साल लगभग 350 करोड़ रुपए मिलते हैं। यानी रोनाल्डो की सैलरी मेसी की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक है। 37 साल के रोनाल्डो ने नई डील के बाद कहा कि वे अलग देश में नई फुटबॉल लीग खेलने के लिए उत्साहित हैं। बता दें कि इससे पहले रोनाल्डो ने मेनचेस्टर युनाइटेड को समझौते के तहत छोड़ दिया था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.