TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Andrew Flintoff: भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया अस्पताल

Andrew Flintoff: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। घटना के तुरंत बाद एंड्रयू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया हैं, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बीबीसी के टीवी शो ‘टॉप गियर’ के लिए एंड्रूय सर्रे में […]

cricketer Andrew Flintoff road Accident amdited hospital
Andrew Flintoff: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। घटना के तुरंत बाद एंड्रयू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया हैं, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बीबीसी के टीवी शो ‘टॉप गियर’ के लिए एंड्रूय सर्रे में एक शूटिंग कर रहे थे, तभी कार से उनका एक्सीडेंट हुआ है।

गंभीर चोट नहीं है

बीबीसी ने एक बयान जारी करके कहा कि '45 साल के एंड्रयू फ्लिंटॉफ के टॉप गियर शो के टेस्ट ट्रैक के दौरान चोट लग गई, यहां शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फ्लिंटॉफ को लगी चोट बहुत गंभीर नहीं है, क्योंकि जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ उस वक्त कार नॉर्मल स्पीड में ही थी। फ्लिंटॉफ के ट्रैक से अस्पताल तक एयर एम्बुलेंस में ले जाया गया था। और पढ़िए - FIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने गोली की रफ्तार से दागा गोल, तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड्स, देखें वीडियो

Andrew Flintoff का हेल्थ अपडेट

Andrew Flintoff के एक्सीडेंट के बारे में बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, "फ्रेडी आज सुबह (मंगलवार) टॉप गियर परीक्षण ट्रैक पर एक दुर्घटना में घायल हो गए हैं, जहां क्रू मेडिक्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और हम आने वाले समय में अधिक जानकारी की पुष्टि करेंगे।"

'टॉप गियर' मोटर शो में भी फेमस हुए फ्लिंटॉफ

अपने क्रिकेट करियर के दौरान, फ्लिंटॉफ ने 2005 और 2009 में इंग्लैंड के एशेज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फ्लिंटॉफ ने हिट मोटरशो टॉप गियर में बतौर सह प्रस्तोता काम शुरू किया। जिसके बाद वो यहां काफी लोकप्रिय हुए। और पढ़िए - FIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने अपने जादू से तोड़ दी क्रोएशियाई डिफेंस की कमर, अर्जेंटीना 8 साल बाद फाइनल में

कौन हैं Andrew Flintoff जानिए

Andrew Flintoff इंग्लैंड के सबसे महान ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं। क्रिकेट जगत में उन्हें "फ्रेडी" के नाम से पहचाना जाता है। आपको बता दें कि फ्लिंटॉफ ने 32 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट खेले हैं, खास बात ये है कि वह गेंद-बल्ले दोनों से मैच को पलटने की क्षमता रखते थे।

Andrew Flintoff का क्रिकेट करियर जानिए

टेस्ट- Andrew Flintoff का क्रिकेट करियर बढ़िया रहा है। उन्होंने 79 टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए 3845 रन बनाए हैं, जबकि 226 विकेट भी निकाले। खास बात ये है कि उन्होंने 5 शतक और 3 बार से पांच विकेट लेने का कमाल भी किया है। वनडे- Andrew Flintoff 141 वनडे मैच खेल चुके हैं, इस दौरान फ्लिंटॉफ के बल्ले से 3394 रन निकले। इनमें तीन शतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 169 विकेट भी चटकाए। टी20- Andrew Flintoff सात टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम पांच विकेट और 76 रन हैं। उन्होंने आईपीएल में भी तीन मैच खेले, लेकिन अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.