WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने ओवल में तैयारी शुरू कर दी है। मैच में एक बार फिर से सभी की निगाहें दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर होगी। इन दोनों के पास मैच में एक बड़ी उपलब्घि हासिल करने का मौका है।
गावस्कर और पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली और स्मिथ
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबलों में अगर सबसे ज्यादा शतकों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर 11 शतकों के साथ टॉप पर हैं। तो दूसरे स्थान पर हैं रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर जिन्होंने 8-8 शतक लगाए हैं। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ भी संयुक्त रूप से पोंटिंग व गावस्कर के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। विराट और स्मिथ दोनों ने 8-8 शतक लगाए हैं। यानी आगामी फाइनल मुकाबले में जो भी शतक लगाएगे वो एक नहीं तीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकता है। यदि इन दोनों दिग्गजों ने शतक लगाया तो वह पोंटिंग और गावस्कर को पीछे छोड़ देंगे।
Most centuries in IND vs AUS: सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
– सचिन तेंदुलकर – 11 शतक
– रिकी पोंटिंग – 8 शतक
– विराट कोहली – 8 शतक
– स्टीव स्मिथ – 8 शतक
– सुनील गावस्कर – 8 शतक
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों की बरसात करने में ज्यादा पीछे नहीं है। वे टेस्ट में कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक 24 मैचों में 42 पारियों में 48 की औसत से 1979 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।
स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड
स्मिथ को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। मेन इन ब्लू के खिलाफ स्मिथ ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने कुल 35 पारियों में प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने 65.07 की औसत और 52.80 की स्ट्राइक रेट से 1887 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं।