TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

WTC Final 2023: प्लेइंग इलेवन में रहाणे की जगह पक्की? राहुल द्रविड़ ने दिया ये हिंट

नई दिल्ली: टीम इंडिया इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। रहाणे ने आईपीएल 2023 की विजेता सीएसके के लिए शानदार पारियां खेलकर अपनी फॉर्म साबित की थी। अब […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 5, 2023 22:38
Share :

नई दिल्ली: टीम इंडिया इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। रहाणे ने आईपीएल 2023 की विजेता सीएसके के लिए शानदार पारियां खेलकर अपनी फॉर्म साबित की थी। अब वे 18 महीनों बाद अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।

रहाणे शानदार और अनुभवी खिलाड़ी 

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन में रहाणे को शामिल करने का संकेत दिया है। द्रविड़ ने कहा- हमें कुछ चोटें लगी हैं, जिसके कारण शायद उसे टीम में वापस आने का मौका मिला है। हमारे लिए यह बहुत अच्छा है कि उसकी तरह का कोई खिलाड़ी वापस आए। स्पष्ट रूप से उस अनुभव का खिलाड़ी टीम के लिए बहुत कुछ लाता है। वह विदेशी परिस्थितियों में प्रदर्शन करता है।

इंग्लैंड में भी उसने हमारे लिए कुछ शानदार पारियां खेली हैं। वह स्लिप में भी शानदार कैच पकड़ता है। वह अपने कैरेक्टर को टीम में लाता है जो वास्तव में महत्वपूर्ण है। उसने टीम को काफी सफलता दिलाई है। मैं नहीं चाहता कि वह इस तरह से सिर्फ एक टेस्ट खेले। द्रविड़ ने कहा कि 82 टेस्ट के दिग्गज खिलाड़ी देश के लिए कई पांच दिवसीय खेल सकते हैं।

चीजों के बड़े संदर्भ में देखा जाना चाहिए

द्रविड़ ने आगे कहा- कभी-कभी आप टीम से बाहर हो जाते हैं। यह नियम में नहीं लिखा है कि आपको केवल एक मैच मिलेगा। यहां तक ​​कि जब लोग चोट से वापस आते हैं, तो आप कभी नहीं जानते कि क्या हो सकता है। इसलिए मेरे नजरिए में यह केवल इस मैच के बारे में नहीं है। हां, यह मैच महत्वपूर्ण है, लेकिन फिर चीजों के बड़े संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

WTC Final के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव।

First published on: Jun 05, 2023 10:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version