WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के 15वें मैच में यूपी वॉरियर्ज और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हो रहा है। जहां यूपी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। मुंबई लगातार पांच मैच जीतकर पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। वहीं यूपी को प्लेऑफ में जाने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा।
यूपी के लिए मैच जीतना जरूरी
मुंबई इंडियंस विमेंस प्रीमियर लीग की पहली ऐसी टीम बन गई है जो प्लेऑफ में पहुंच गई है, जबकि यूपी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। मुंबई ने नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली है। मुंबई अगर अपने बचे तीन मैच और जीतती है तो वह फाइनल में सीधी जगह बना लेगी।
और पढ़िए -IPL 2023: रोहित शर्मा को कैसे मिली थी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, अनिल कुंबले ने किया खुलासा
मुंबई की प्लेऑफ में जगह पक्की
बता दें कि लगातार पांच मैच जीतकर मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है। लेकिन मुंबई अगर यह मुकाबला जीतती है तो फिर उसके टॉप पर बने रहने के चांस ज्यादा हो जाएंगे। अगर मुंबई टॉप पर रहती है तो वह सीधे ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।