Virat Kohli Birthday: भारतीय टीम की आलराउंड बल्लेबाज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक साधारण परिवार में जन्में विराट कोहली का नाम आज देश और दुनिया भर में लाखों फैंस की जुबां पर रहता हैं। विराट कोहली इस खास दिन पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं लेकिन उनके फैंस और उनके साथी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अलग- अलग अंदाज में विश कर रहे हैं। कई खिलाड़ियों ने उनके लिए विशेष पोस्ट शेयर की है।
अभीपढ़ें–Video: राशिद खान के तूफान में उड़ते-उड़ते बचा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान ने खेला एक और माइंड गेम
BCCI ने शेयर किया दमदार फोटो
विराट कोहली के जन्मदिन पर बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। बीसीसीआई ने इसके साथ उनके रिकॉर्ड्स भी शेयर किए हैं।
सुरेश रैना ने लिखा- जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई
विराट कोहली के जन्मदिन पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरैश रैना ने एक ट्वीट किया और लिखा कि जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई। मुझे उम्मीद है कि आपका ये साल अच्छा रहेगा और ऐसे ही और भी सेंचुरी आप मारते रहोगे। रैना ने एक फोटो भी शेयर किया।
युवराज सिंह ने शेयर की फोटो रील
विराट कोहली के जन्मदिन पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक रील शेयर की जिसमें उनके और कोहली के साथ में कई बेहतरीन फोटोस मौजूद हैं। इसके अलावा उन्होंने एक मैसेज भी शेयर किया और लिखा कि हैप्पी बर्थडे उस इंसान को जिसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने ये भी लिखा कि ऐसे ही आगे बढ़ते रहो कोहली और कप वापस लेकर आओ।
एबी डिविलियर्स का वीडियो संदेश
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा, ''मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं। उम्मीद है कि आपका दिन अच्छा हो। आप एक अच्छे क्रिकेटर तो हैं एक अच्छे इंसान भी हैं। मुझसे दोस्ती के लिए धन्यवाद। आपके और टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप शानदार हो। उम्मीद है फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हो। वह काफी रोमांचक होगा।''