ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 पाकिस्तान के नजरिए से बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजर रहा है। जारी टूर्नामेंट में टीम खराब प्रदर्शन से तो जूझ ही रही थी। अब खिलाड़ी चोटिल होना भी शुरू हो गए हैं। टूर्नामेंट का 31वां मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के दौरान उसामा मीर चोटिल हो गए और इस बीच उनके हाथ से खून भी बहने लगा।
दरअसल, यह वाक्या शाहीन अफरीदी के ओवर में देखने को मिला। पारी का सातवां ओवर अफरीदी डाल रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद को विपक्षी सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने शार्ट मिड विकेट की तरफ खेला। यहां उसामा मीर ने डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ा। वह गेंद को पकड़ने में तो कामयाब रहे, लेकिन अपनी उंगली चोटिल करा बैठे। इस बीच उनके हाथ से खून भी बहते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें- ‘मुंबई यह क्या हो गया’, रोहित शर्मा ‘माया नगरी’ का मौसम देख हुए चिंतित, तस्वीर में दिखा डर
हाल यह रहा कि उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। यहां उनका उपचार हुआ। जब लगा कि वह दोबारा मैदान में उतर सकते हैं तो उन्होंने फिर से वापसी की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम के उप कप्तान शादाब खान चोटिल हो गए थे। खान को गर्दन और कंधे में चोट लगी थी। जिसके बाद कन्कशन खिलाड़ी के तौर पर उसामा मीर मैदान में उतरे थे।
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी टीम तीन बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। इमाम उल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज मैच से बाहर हैं, जबकि फखर जमां, सलमान आगा और उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।