ODI World Cup 2023. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) ने उप कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) पर निशाना साधा है। उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में उनकी चोट इतनी भी गंभीर नहीं थी कि वह मैदान से बाहर चले जाएं। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग करते समय शादाब चोटिल हो गए थे। शादाब के दोबारा खेलने की स्थिति में नहीं पाए जाने के बाद कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर ग्रीन टीम में उसामा मीर को शामिल किया गया।
उमर गुल ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे नहीं लगता कि शादाब को कोई गंभीर चोट लगी थी। विपक्षी टीम के जब एक-दो विकेट बचे हुए थे तो वह कैमरे के सामने आकर पाकिस्तानी टीम की हौसला अफजाई और तालियां बजा रहे थे। इसका सीधा सा मतलब है कि आप 24 करोड़ पाकिस्तानियों की भावनाओं से खेल रहे हैं। यह हास्यास्पद नहीं है।'
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 5 महीने से नहीं मिली है सैलरी, बाबर को सवाल का नहीं मिल रहा जवाब, दिग्गज ने किया खुलासा
गुल ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता है कि क्षेत्ररक्षण के दौरान शादाब को इतनी गंभीर चोट लगी थी कि उन्हें मैदान से ही बाहर जाना पड़ जाए। उन्होंने कहा, 'वह गया और थोड़ी देर बाद वापस आ गया। उसके स्कैन भी स्पष्ट रूप से साफ थे। मुझे लगता है कि उसने मैदान पर दबाव से बचने के लिए यह रास्ता अपनाया था।'
प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे शादाब:
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान शादाब खान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उन्होंने मैच के दौरान अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 43 रन की बेशकीमती पारी खेली, लेकिन जब गेंदबाजी की बारी आई तो वह पहले ही ओवर में चोटिल हो गए। शादाब को सिर में चोट लगी थी। जिसके बाद मीर को उनके कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर मैदान में उतरने का मौका मिला था।