U19 WC 2024 IND vs SA:अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का मुकाबला 6 फरवरी को साउथ अफ्रीका के साथ होगा। भारतीय टीम ने सुपर सिक्स मुकाबले में नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। भारतीय टीम ने अभी तक अंडर-19 विश्व कप 2024 में अपने सभी मुकाबले जीते हैं। सभी मैचों को जीतने के साथ टीम इंडिया अपने ग्रुप में पहले नंबर पर बनी रही। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।
यहां देखे फ्री में लाइव मैच
6 फरवरी दिन मंगलवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच विलोमूरे पार्क में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव मजा आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। इसके अलावा मैच की स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। जहां पर आप फ्री में मैच का मजा ले सकते हैं।
अंडर-19 विश्व कप 2024 में ऐसा रहा टीम इंडिया का सफर
अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला था। इस मैच को टीम इंडिया ने 84 रनों से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया की भिड़ंत आयरलैंड के साथ हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने 201 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया का सामना अमेरिका के साथ हुआ। इस मैच में भारत ने अमेरिका को 201 रन से हराया था। चौथे मैच में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड के साथ हुआ। न्यूजीलैंड को इस मैच में भारत ने 214 रनों से हराया था। इसके बाद सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले में भारत का सामना नेपाल के साथ हुआ। इस मैच को भारत ने 132 रन से अपने नाम किया था।
मुशीर खान पर होगी नजरें
अंडर-19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मुशीर खान पर सभी की नजरें रहने वाली है। मुशीर खआन ने इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। अंडर-19 विश्व कप 2024 के 5 मैचों में मुशीर खान ने अभी तक 334 रन बनाए हैं। मुशीर खान इस टूर्नामेंट में काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन भी कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं।
उदय के बल्ले से इस टूर्नामेंट में अभी तक 304 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं गेंदबाजी में टीम इंडिया के सौम्या पांडे के नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। सौम्या ने 5 मैचों में अभी तक 16 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अब सेमीफाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में हो सकती है वापसी, बड़ी वजह सामने आईये भी पढ़ें:- IND vs ENG : विशाखापट्टनम टेस्ट में हार के बाद बेन स्टोक्स का रोना शुरू, DRS पर उठाए सवालये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत के साथ हुई चीटिंग? विकेट हीट करने के बावजूद अंपायर्स कॉल नहीं देने पर विवाद