T20 World Cup 2024: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है। अब नजरें हैं भविष्य को लेकर जहां टीम इंडिया का प्लान अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर टिका है। उससे पहले काफी टी20 क्रिकेट भी होना हैं और अब अटकलें कप्तान रोहित शर्मा व टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली के भविष्य को लेकर भी लग रही हैं। इसी कड़ी में कई पूर्व क्रिकेटर भी अपने-अपने सुझाव दे रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इसको लेकर अपनी राय दी है।
रोहित को ही रहना चाहिए कप्तान
आपको बता दें कि बुधवार को कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी जानकारी मिली थी बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा से उनके व्हाइट बॉल क्रिकेट में भविष्य को लेकर सवाल किया है। यह भी जानकारी मिली थी कि बोर्ड जल्द ही इसको लेकर बैठक भी कर सकता है। यह भी अटकलें लग रही हैं कि रोहित टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। पर अब गंभीर ने इसको लेकर अलग ही बयान दिया है। उनका मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित को ही कप्तान रहना चाहिए और विराट कोहली को भी टीम का हिस्सा होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ की जगह लेगा उनका ही साथी खिलाड़ी, बस मुहर लगने की देरी: रिपोर्ट
गौतम गंभीर का पूरा बयान
गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर हार्दिक नहीं बल्कि रोहित का नाम ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर कप्तान सुझाया। उन्होंने कहा कि,'उन दोनों (रोहित और विराट) का चयन होना चाहिए। सबसे जरूरी बात मैं रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर देखना चाहता हूं। हां, हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी कर रहे थे लेकिन मैं फिर भी रोहित को वर्ल्ड कप में कप्तान बनना चाहिए। रोहित को सिर्फ बतौर बल्लेबाज ना चुनें वह एक शानदार लीडर हैं उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से खुद को साबित किया है। अगर आप रोहित को चुन रहे हैं तो उन्हें बतौर कप्तान ही चुनें। वहीं विराट कोहली तो आपनी ऑटोमेटिक च्वॉइस होने चाहिए।'
यह भी पढ़ें:- ‘दर्द से बाहर निकलने में समय लगता है’, कुलदीप यादव का भावनात्मक पोस्ट, टूट चुका है ‘चाइनामैन’ स्पिनर
जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 10 मुकाबले जीते थे। वहीं टीम रनर अप भी रही। दुर्भाग्यवश फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी। रोहित विराट के बाद टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर भी रहे हैं। अब सवाल है कि क्या रोहित दोबारा से अपने उस हिटमैन अवतार में नजर आएंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब जानने के लिए फैंस को कुछ दिन इंतजार करना होगा।