Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल के खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है। एसआरएच ने ब्रायन लारा की जगह एक दिग्गज पूर्व खिलाड़ी को टीम का हेड कोच बनाया है। जो आने वाले आईपीएल में टीम को कोचिंग देंगे।
ब्रायन लारा की जगह डेनियल विटोरी बने कोच
सनराइजर्स हैदराबाद ने अगले सीजन के लिए ब्रायन लारा की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को हेड कोच बनाया है। लारा दो साल से टीम से जुड़े थे। लेकिन पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। ऐसे में अब विटोरी को कोच की जिम्मेदारी दी गई है। विटोरी इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच रह चुके हैं।
SRH ने लारा को दी विदाई
सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लारा के साथ हमारा दो साल तक साथ रहा, जो अब खत्म हो रहा है। अब उन्हें अब अलविदा कहते हैं, लेकिन सनराइजर्स के लिए उनके योगदान के लिए बहुत धन्यवाद। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। बता दें कि ब्रायन लारा ने सनराइजर्स हैदराबाद में मुख्य कोच के तौर पर टॉम मूडी की जगह ली थी।
🚨Announcement🚨
Kiwi legend Daniel Vettori joins the #OrangeArmy as Head Coach🧡
Welcome, coach! 🔥 pic.twitter.com/2wXd8B1T86
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 7, 2023
2023 में आखिरी स्थान पर रही SRH
पिछले तीन सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 2023 में टीम ने 14 मैचों में से चार जीत और 10 हार के साथ आखिरी स्थान पर सीजन खत्म किया था। जबकि 2021 और 2022 में टीम आठवें स्थान पर रही थी। ऐसे में अब टीम ने अभी से बदलाव शुरू कर दिए हैं।
As our 2 year association with Brian Lara comes to an end, we bid adieu to him 🧡
Thank you for the contributions to the Sunrisers. We wish you all the best for your future endeavours 🙌 pic.twitter.com/nEp95pNznT
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 7, 2023
RCB को फाइनल में पहुंचा चुके हैं विटोरी
वहीं बात अगर डेनियल विटोरी की जाए तो वह आईपीएल में पहले भी कोच रह चुके हैं। विटोरी ने 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स के मुख्य कोचे तौर पर काम किया था। उनके नेतृत्व में ही आरसीबी 2016 के फाइनल में पहुंची थ। हालांकि आरसीबी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्हें कोचिंग का लंबा अनुभव है। ऐसे में अब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर दांव लगाया है। इसके अलावा आरसीबी ने भी अगले सीजन के लिए अपना हेड कोच एंडी फ्लावर को बनाया है।
ये भी देखें: IPL की विजेता टीम ने बदला अपना कोच, इस दिग्गज को जिम्मेदारी