TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा एक दिन में लगा देंगे रनों का अंबार, बस सुनील गावस्कर की यह ट्रिक करनी है फॉलो

Sunil Gavaskar Explains How Rohit Sharma Can Excel in South Africa: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया है कि कैसे रोहित शर्मा अफ्रीकी जमीं पर एक दिन में रन का अंबार लगा देते हैं।

रोहित शर्मा। (Social Media)
Sunil Gavaskar Explains How Rohit Sharma Can Excel in South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। प्रतिष्ठित सीरीज से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि कैसे रोहित शर्मा अफ्रीकी जमीं पर खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा कि, 'सबसे पहले और जो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि उन्हें अपनी मानसिक स्थिति को टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करना होगा।' यह भी पढ़ें- INDW Vs AUSW: वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, कई खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार रोहित शर्मा मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। 'हिटमैन' शर्मा को यहां काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। यही वजह है कि गावस्कर ने उन्हें टूर्नामेंट से पहले टेस्ट प्रारूप में ढलने की सलाह दी है। गावस्कर का कहना है, 'वह वनडे फॉर्मेट में शिरकत कर रहे थे। यहां उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और शुरुआती 10 ओवरों में तेजी से रन बनाने की ठानी थी।' पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, 'वर्ल्ड कप के लिए यह उनका फैसला था। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अपना रवैया बदलना होगा और पूरे दिन बल्लेबाजी करने के बारे में सोचनी होगी।' सुनील गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा अगर पूरे दिन बल्लेबाजी करने में कामयाब होते हैं तो उनके अंदर ऐसी काबिलियत है कि वह एक दिन में 150 से अधिक रन बना सकते हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम दिन के अंत तक 300 प्लस रन का स्कोर खड़ा कर सकती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.