SL vs NAM: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में श्रीलंका को बुरी तरह हार मिली है। इस मैच में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए एशिया कब विनर श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है। नामीबिया ने श्रीलंका को 164 का टारगेट दिया था। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई। नामीबिया के ऑलराउंडर्स ने मैच का पासा पलटा। जेन फ्राइलिंक जीत के हीरो बने।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022 ‘फील्डर है या पक्षी’…मैदान पर उड़ा और पकड़ लिया अविश्वसनीय कैच…देखें VIDEO
Jan Frylinck ने खेली 44 रनों की पारी, लिए 2 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने आई नामीबिया की ओर से जेन फ्राइलिंक ने 44 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 खतरनाक चौके भी जड़े। फ्राईलिंक ने यह पारी तब खेली जब टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया था। उन्होंने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि जेजे स्मिट के साथ 33 गेंदों में 70 रन की साझेदारी कर टीम को एक शानदार लक्ष्य तक पहुंचाया था।
कौन हैं Jan Frylinck
Jan Frylinck की उम्र 28 साल है। वह एक शानदार ऑलराउंडर हैं, जो गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं। बेलव्हिल में जन्मे Frylinck ने नामीबिया के लिए 33 टी 20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 165 रन निकले। उन्होंने 49 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
श्रीलंका और नामीबिया की पॉसिबल प्लेइंग-11
श्रीलंका
पथुम निसांका, कुशल मेंडिस,धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदू हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: पहला Six…पहला विकेट…पहला चौका और पहला रन किसके खाते में गया? यहां देखिएनामीबिया
स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, डिवॉन्ग ला कॉक, जान निकोल लॉफ़्टी-ईटन, गेरहार्ड मेरवे इरास्मस (कप्तान), जेन क्राईलिंक, डेविड विसे, जेन ग्रीन, जेजे स्मिट, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें