नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के दामाद बनने जा रहे हैं। शाहीन शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शाहीन ने पिछले साल शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से सगाई की थी।
3 फरवरी को होगा निकाल
पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह जोड़ी अगले साल 3 फरवरी को निकाह समारोह में शादी के बंधन में बंधेगी। अफरीदी परिवार के एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की कि शाहीन और अंशा का निकाह समारोह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अगले सीजन के शुरू होने से पहले 3 फरवरी को कराची में होगा। अंशा शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी बेटी हैं।
औरपढ़िए -IND W vs AUS W: T20 सीरीज में टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया की इन बल्लेबाजों ने मचाया तूफान
सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि बाकी कार्यक्रम कुछ समय बाद आयोजित किए जाएंगे। शाहीन शाह अफरीदी वर्तमान में फिटनेस मुद्दों के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं रहे। वह नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर (NHPC) में रीहैब से गुजर रहे हैं। शाहीन को इस साल काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फाइनल के दौरान चोट लग गई थी। वह जुलाई में श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान चोट के बाद टूर्नामेंट में शामिल हुए थे।
शाहीन ने पिछले साल किया था कंफर्म
पिछले साल शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर दोनों की सगाई की पुष्टि की थी। शाहिद ने बताया था कि शाहीन के परिवार ने मेरी बेटी के लिए मेरे परिवार से संपर्क किया। दोनों परिवार संपर्क में हैं, जोड़ियां तो जन्नत में बनती हैं, अल्लाह ने चाहा तो ये जोड़ी भी बनेगी। मैदान के अंदर और बाहर शाहीन की लगातार सफलता के लिए मेरी दुआएं उनके साथ हैं।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें