नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में इन दिनों शादियों की धूम है। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद एक और क्रिकेटर ने शादी कर ली है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी शुक्रवार को दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से शादी के बंधन में बंध गए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने कराची में शादी की। शादी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रही हैं।
कौन हैं शाहीन अफरीदी की पत्नी अंशा?
अंशा पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की दूसरी बेटी हैं। वह यूके से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। शाहीन ने पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह उससे शादी करना चाहते थे। उन्हें पहली ही नजर में अंशा अफरीदी पसंद आ गईं थीं। शाहीन के परिवार ने शाहिद के परिवार के साथ शादी की बातचीत शुरू की थी। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने इसे स्वीकार कर लिया। पिछले साल अंशा और शाहीन अफरीदी ने दोनों परिवारों की मौजूदगी में एक करीबी समारोह में सगाई की। कराची में शुक्रवार 3 फरवरी को आयोजित निकाह की रस्म में कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए।
और पढ़िए –IND vs AUS: BCCI का बड़ा फैसला, टीम इंडिया के साथ जुड़े ये 4 बॉलर
Everything thing is on other side but big love for background sound♥️#anshaafridi #ShaheenAfridi @SAfridiOfficial @TEAM_AFRIDI pic.twitter.com/weEK00ZFOr
— Nimra Yousafzai 10 (@NimraYousfzaii) February 4, 2023
- विज्ञापन -
The loveliest picture on internet today!
Shaheen Afridi with Ansha Afridi🥺🌸#ShaheenAfridi #ShahidAfridi #anshaafridi #ShaheenShahAfridi @SAfridiOfficial pic.twitter.com/397CVDvi66— Maham Gillani (@dheetafridian__) February 4, 2023
The Loveliest picture on internet today
Shaheen Afridi with Ansha Afridi🥺🌸
#ShaheenShahAfridi #anshaafridi pic.twitter.com/kWUA5aoEiF— 𝑆𝑢𝑚𝑟𝑎 🦋💫 (@SuMra_Tweetss) February 4, 2023
Nikkah mubarak to @iShaheenAfridi may you have the best of life ahead ameen #ShaheenAfridi #ShahidAfridi pic.twitter.com/mN1HNocOYM
— Azeem Ghumman (@azeemghumman) February 4, 2023
पांच बेटियों के पिता हैं शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी पांच बेटियों के पिता हैं। शाहिद के घर महीनेभर के दौरान ही ये दूसरी शादी थी। सबसे बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी की 30 दिसंबर को शादी हुई थी। शाहिद की दूसरी बेटी और शाहिद अफरीदी शुक्रवार 3 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें