ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मुकाबला नीदरलैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 28 अक्टूबर को कोलकाता में खेला गया। इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की दूसरी सफलता हासिल करने में कामयाब रही। विपक्षी टीम के खिलाफ मिली जीत का असर खिलाड़ियों के ऊपर भी साफतौर पर देखा गया। मैच के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने फैंस के साथ भी अपनी खुशी साझा की।
एडवर्ड्स जब क्रिकेट प्रेमियों से हाथ मिला रहे थे तब एक महिला ने उनको किस करने की कोशिश की। दरअसल, एडवर्ड्स को पहले लगा कि वह महिला उनके साथ बात करना चाहती है। जैसे ही वह उसके नजदीक पहुंचे महिला ने उन्हें किस करने की कोशिश की। इससे पहले कि वह महिला उन्हें किस करती उन्होंने उसके इरादे को भाप लिया और तुरंत पीछे हट गए।
The Netherlands captain Scott Edwards thanking the Eden Gardens crowd for the support.
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
यह भी पढ़ें- VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली का लिया बदला, इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज को ‘0’ पर किया आउट
बांग्लादेश के खिलाफ जमकर चला एडवर्ड्स का बल्ला:
बांग्लादेश के खिलाफ स्कॉट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मुकाबले में वह अपनी टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर भी रहे। एडवर्ड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 89 गेंदों का सामना किया। इस बीच 76.40 की औसत से 68 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से छह शानदार चौके निकले।
नीदरलैंड को 87 रन से मिली जीत:
ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम 229 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (68) रहे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवरों में 142 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए पॉल वैन मीकेरेन ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की। इस तरह नीदरलैंड की टीम इस मुकाबले को 87 रन से अपने नाम करने में कामयाब रही।