S Sreesanth FIR Lodged: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज एस. श्रीसंत का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह कहीं भी क्यों ना रहें कोई ना कोई नया विवाद उनको ढूंढ ही लेता है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद उनके ऊपर लाइफ बैन लगा था। हालांकि, बाद में वह बैन हटा लेकिन उनकी उम्र तब तक बढ़ चुकी थी। अब 2007 और 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहा यह स्टार खिलाड़ी फिर से विवादों में आ गया है। केरल पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
क्या था पूरा मामला?
अगर एजेंसी इनपुट की मानें तो एस. श्रीसंत समेत कुल तीन लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। यह मामला अप्रैल 2019 का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के कोल्लूर में एक स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने के लिए राजीव कुमार, एस. श्रीसंत और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल 2019 को 18.70 लाख रुपए एक युवक से लिए थे। उस युवक का नाम है सरीश गोपालन जो चूंडा के रहने वाले हैं और उन्होंने इस मामले में इन तीनों के खिलाफ शिकायत की है।
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: भारत की हैरान करने वाली प्लेइंग इलेवन, दो मैच विनर प्लेयर्स को नहीं मिला मौका
शिकायतकर्ता ने बताया कि, उन्होंने स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्माण में यह पैसा लगाया था। उन्हें उम्मीद थी कि वह इसके पार्टनर भी बनेंगे। इस शिकायत के बाद श्रीसंत समेत तीनों लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके तहत तीनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। श्रीसंत इस मामले के तीसरे आरोपी हैं। आगे पुलिस इस पर क्या एक्शन लेगी यह अभी देखने वाली वात होगी। यह पूरा मामला केरल के उत्तरीय डिस्ट्रिक्ट का है।
यह भी पढ़ें:- IPL 2024 से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका
श्रीसंत का विवादों से पुराना नाता
श्रीसंत जहां 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे। जिसके बाद 2023 में उनके ऊपर से बैन हटा। फिर अपने करियर के दौरान वह हरभजन सिंह के साथ थप्पड़ विवाद में भी फंसे थे। इसके अलावा अपने करियर के दौरान भी एग्रेसिव नेचर के कारण उनका और विवादों का नाता हमेशा स्ट्रॉन्ग बना रहा। फिर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी वह आए और वहां भी उनके कई विवाद देखने को मिले।