RR vs LSG: आईपीएल के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया। ये मुकाबला एक वक्त राजस्थान आसानी से जीत रही थी, लेकिन 10 से 15 ओवर के बीच 4 विकेट गिर गए। फिर जब मैच फंसा तो राजस्थान को आखिर में 30 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी। उस वक्त देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग क्रीज पर थे।
रियान पराग और पडिक्कल से उम्मीद थी कि दोनों से तेजी से रन बनाएंगे, लेकिन दोनों ने निराश किया। पडिक्कल ने 21 गेंद में 26 और पराग ने 12 में 15 रन बनाए। लिहाजा राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। इसे लेकर रियान पराग की जमकर आलोचना भी हो रही है। अब उनके समर्थन में टीम के हेड कोच कुमार संगाकारा उतरे हैं।
कुमार संगाकारा ने मैच के बाद कहा कि 'पराग को उस परिस्थिति में जाकर ज्यादा से ज्यादा छक्के लगाने थे। उनको लेकर प्लान एकदम क्लियर था। हमारे पास ध्रुव जुरेल हैं जो पेसर्स को हिट कर सकते हैं। हमें मिडिल ओवर्स में केवल 2-3 छक्कों की जरूरत थी।'
हमें अपने खिलाड़ियों को लगातार सपोर्ट करना होगा
हेड कोच संगाकारा ने बताया कि 'पराग नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें अपने खिलाड़ियों को लगातार सपोर्ट करना होगा। दुर्भाग्य से वो उतने बेहतरीन फॉर्म में नहीं रहे हैं। हम इस पर विचार करेंगे और देखेंगे कि कहां पर सुधार की गुंजाइश है।'
रियान पराग की आलोचना इसलिए हो रही
दरअसल, लखनऊ के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाने को लेकर रियान पराग की आलोचना हो रही है। वह ऐसे वक्त पर बैटिंग करने आए थे जब उन्हें तेजी से रन बनाने थे। 16वें ओवर में बैटिंग करने आए पराग ने 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 15 रन बनाये। इसका मतलब कि उन्होंने बाकी की 10 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए और इसी वजह से उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि बतौर फिनिशर खेल रहे थे। ऐसे में उनसे उम्मीद थी कि वह आखिर में तेजी से रन बनाकर मैच को फिनिश करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
जयपुर में खेले गए आईपीएल के 26वें मुकाबले में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 144 रन बना सकी और 10 रनों से मैच हार गई। एक वक्त तक राजस्थान आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन 10 से 15 ओवर के बीच उसने 4 विकेट गंवा दिए फिर आखिरी के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें