Shreyas Iyer-Ishan Kishan Team India T20 Future: भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आगामी टी20 सीरीज में 14 महीनों के बाद वापसी हुई है। इन दोनों स्टार्स की वापसी के बाद दो ऐसे खिलाड़ियों का टी20 करियर मुश्किल में पड़ गया है जो पिछले एक साल से टीम का हिस्सा थे। इन दोनों खिलाड़ियों के अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर भी खतरा मंडराने लगा है। वो दो खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन। हालांकि, किशन ने तो एक तरह से अपने पैरों पर ब्रेक का ऐलान करके खुद ही कुल्हाड़ी मारी थी।
मुश्किल हुई वापसी!
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को आगामी अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम में चुना नहीं गया है। हाल ही में किशन ने लगातार क्रिकेट खेलकर मानसिक थकान के कारण ब्रेक का ऐलान किया था। वहीं श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी 2-3 मैचों में जगह मिली थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। अब अफगानिस्तान सीरीज से भी वो बाहर हो गए हैं। अब आखिरी मौका उनके पास आईपीएल है लेकिन कंप्टीशन इतना है कि अगर संजू सैमसन व रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी टीम में सेट हो गए तो किशन व अय्यर की जगह अब टीम में मुश्किल हो जाएगी।
10 नवंबर 2022 से रोहित-विराट बाहर
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले थे। अब अचानक जब टी20 का साल आया है तो दोनों बड़े खिलाड़ी टीम में लौट आए। इन दोनों के आने से वो खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए जो एक साल से लगातार खेल रहे थे। अभी भी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हैं। जब भविष्य में यह खिलाड़ी लौटेंगे तो शुभमन गिल और संजू सैमसन के ऊपर भी टी20 टीम में बरकरार रहना मुश्किल हो सकता है।