TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Rishabh Pant Car Collection: ऋषभ पंत के पास एक से एक लग्जरी कार, इतनी प्रॉपर्टी के हैं मालिक

नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का गुरुवार रात एक्सीडेंट हो गया। वह रुड़की स्थित अपने घर जा रहे थे तभी दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस वक्त पंत अपनी मर्सिडीज कार AMG GLC43 Coupe में सवार थे। हादसे के बाद कार जलकर पूरी तरह से खाक […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 31, 2022 17:50
Share :
Rishabh Pant Car Collection

नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का गुरुवार रात एक्सीडेंट हो गया। वह रुड़की स्थित अपने घर जा रहे थे तभी दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस वक्त पंत अपनी मर्सिडीज कार AMG GLC43 Coupe में सवार थे। हादसे के बाद कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। पंत ने जैसे-तैसे जान बचाई। अस्पताल में एडमिट पंत की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। हालांकि पंत की ये इकलौती कार नहीं है। वह कई लग्जरी कारों के मालिक हैं।

द मस्टैंग के मालिक

ऋषभ पंत के कार कलेक्शन में अमेरिकन मसल द मस्टैंग शामिल है। Ford की इस कार में पावरफुल V8 इंजन लगा है। ये इंजन हाई एंड लग्जरी कारों में देखा जाता है। भारत में मस्टैंग की कीमत लगभग 75 लाख से शुरू होती है। इसके अलावा ऋषभ पंत कार कलेक्शन में कैनवेसाइट ब्लू में मर्सिडीज-बेंज जीएलसी भी शामिल है। इसी कार में उनका एक्सीडेंट हुआ। जर्मन एसयूवी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर इंजन लगा है जो 190 हॉर्सपावर और 400Nm का टार्क पैदा करता है। जीएलसी की कीमत लगभग 76 लाख से शुरू होती है।

rishabh pant car

रेंज रोवर स्पोर्ट

ऋषभ पंत कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट भी शामिल है। ब्रिटिश एसयूवी एक 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन बेस्ड है। जो इसके 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 345 हॉर्स पावर जनरेट करती है। इस कार की कीमत लगभग 1 करोड़ से शुरू होती है। स्पोर्ट में हीटेड सीट्स, फाइन लेदर अपहोल्स्ट्री, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सॉफ्ट क्लोज डोर शामिल हैं।

और पढ़िए ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी रौतेला ने की प्रार्थना, यूजर्स बोले-यार ये दिल की कितनी अच्छी है

कभी ड्रीम कार थी ‘हुंडई i20’

ऋषभ पंत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे बचपन से ही उस कार i20 कार से प्यार रहा है। मुझे बस इतना पता था कि यह मेरी पहली कार होगी। अब उन्होंने अपनी कलेक्शन में i20 के अलावा अन्य कई महंगी कारें भी जोड़ ली हैं।

और पढ़िए –Rishabh Pant: ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

100 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत की कुल संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा आंकी जा सकती है। अकेले आईपीएल से ही उन्होंने 74 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। इसके अलावा उन्हें बीसीसीआई की ओर से भी सालाना कॉन्ट्रेक्ट के तहत सैलेरी दी जाती है। पंत कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत के पास रुड़की, देहरादून, हरिद्वार और दिल्ली में घर हैं। ऋषभ राजेंद्र पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था। 12 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह तारक सिन्हा दिल्ली की सोनेट क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षित हुए। पंत इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 30, 2022 05:48 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version