Rinku Singh praised MS Dhoni: धोनी के संन्यास के बाद से भारतीय टीम को एक लंबे समय से उनके जैसे फिनिशर की दरकार थी। मौजूदा समय में वह दरकार पूरी होती हुई नजर आ रही है। युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह निचले क्रम में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। खास बात यह है कि वह मैच जिताकर पवेलियन लौट रहे हैं। कप्तान और कोच के साथ-साथ फैंस रिंकू की इस जिम्मेदारी भरी पारी से काफी खुश हैं और उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।
भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज ने नौ गेंदों का सामना किया। इस बीच 177.77 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 16 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके निकले और वह मैच जीताकर ही पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें- ईशान किशन को टीम में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में करना होगा कमाल, तब मिलेगा मौका
मैच के बाद उन्होंने बताया कि मैच को खत्म करने की काबिलियत उन्होंने किससे सीखी है। रिंकू का कहना है उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने बताया कि अपने क्रिकेट स्किल्स को बढ़ाने के लिए उन्होंने धोनी से भी बात की है। इस दौरान उन्होंने सीखा कि कैसे मुश्किल परिस्थिति में भी शांत रहकर पारी को संवारा जा सकता है।
मध्यक्रम के 26 वर्षीय बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा कि मैंने धोनी भैया से बहुत कुछ सीखा है। मैंने उन्हीं से यह गुण सीखा है कि जब मैच को आप खत्म करने की स्थिति में होते हैं तो खुद को शांत रखें। अपने जीवन में मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।
पहले टी20 में भारत को मिली जीत:
बात करें पहले टी20 मुकाबले के बारे में तो मोहाली में टॉस रोहित शर्मा जीतने में कामयाब रहे। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने अफगान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मिले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए विपक्षी टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 155.55 की स्ट्राइक रेट से 42 रन की सर्वाधिक पारी खेली।
मेहमान टीम द्वारा मिले 159 रन के लक्ष्य को रोहित एंड कंपनी ने 17.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। मैच के दौरान शिवम दुबे का बल्ला जमकर चला। उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में 60 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले। पहले टी20 मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी के लिए दुबे को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खास पुरस्कार से सम्मानित किया गया।