IPL 2023: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का मेगा इवेंट, एक साथ दिखेंगे विराट,डी विलियर्स और क्रिस गेल

RCB Unbox 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले आरसीबी द्वारा 26 मार्च को एक मेगा इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरूआत 31 मार्च से की जाएगी। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट से पहली लीग की सबसे मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक मेगा इवेंट आयोजित करने वाली है। इसका आयोजन 26 मार्च को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। इस आयोजन में बॉलिवुड के कई जाने माने कलाकार शिरकत करेंगे साथ ही फैंस का अपनी परफॉरमेंस से मनोरंजन करेंगे।

एक बार फिर साथ दिखेंगे विराट, एबी और गेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस मेगा इवेंट की सबसे खास बात ये रहेगी की इसमें टीम के स्टार खिलाड़ी रहे क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स शिरकत करेंगे। इन दोनों के अलावा मौजूद ओपनर और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में सालों बाद इन तीन दिग्गजों को आरसीबी की जर्सी में एक साथ देखा जाएगा।

और पढ़िए ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया करेगी धाकड़ तैयारी, आईपीएल के बाद यह होगा भारत का शेड्यूल

- विज्ञापन -

गेल और एबी डी विलियर्स की जर्सी की जाएगी रिटायर

इस इवेंट में आरसीबी अपनी नई जर्सी को लांच करेगी। इसके अलावा इस इवेंट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल जो कि काफी समय तक आरसीबी के साथ जुड़े रहे थे उन्हें आरसीबी हॉल ऑफ द फेम के खिताब से सम्मानित किया जाएगा। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को उनके सम्मान में रिटायर किया जाएगा। बता दें कि क्रिस गेल का जर्सी नंबर 333 है। वहीं एबी डीविलियर्स का जर्सी नंबर 17 है। अब इसे किसी को नहीं दिया जाएगा।

और पढ़िए – IPL 2023: आईपीएल में गेंदबाजों की कुटाई करने के लिए Harry Brook तैयार, मैच से पहले ही दिखाए तेवर, देखें वीडियो

सोनू निगम समेत ये सितारे करेंगे मनोरंजन

वहीं आरसीबी के इस बड़े इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार अपना परफॉर्मेंस देंगें। जिसमें सोनू निगम, जेसन डेरुलो, तुलसी कुमार और अदिति सिंह शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। फैंस को इस इवेंट के टिकट आरसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे। बता दें कि, इस इवेंट में हॉल ऑफ फेम, टीम का प्रैक्टिस सेशन के अलावा कई और गतिविधितयां भी होंगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version