राहुल पांडेय, मुंबई: टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई मामले मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल को बीती रात गिरफ्तार किया। शुक्रवार को सपना कोर्ट में पेश हुईं, जहां उनके वकील की तरफ से दलील दी गई कि पृथ्वी शॉ सपना को मारने की कोशिश कर रहे थे, जबकि सपना उससे बचने का प्रयास कर रही थी। वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा कि इस मामले में पुलिस को ठीक तरह से जांच करनी चाहिए। वकील ने दलील में यह भी कहा कि पृथ्वी शॉ को शराब की आदत है।
पृथ्वी ने मुझे थप्पड़ मारा
आगे वकील ने कहा कि सपना ने ऐसा कुछ नहीं कहा कि 50 हजार रुपये दो और मामला खत्म करो, इस बात का कोई सबूत नहीं है। पुलिस के पास मौजूद होटल के बाहर का सीसीटीवी भी नहीं दिया जा रहा है। सीसीटीवी की जांच होनी चाहिए। वहीं सपना ने कोर्ट में कहा कि हम लोग उसको रोक रहे थे मगर वो मुझे मार रहा था। पृथ्वी शॉ की तरफ से 8-9 लोग थे जबकि हम सिर्फ दो लोग थे। हमने 50 हजार रुपये नहीं मांगे। सपना ने आगे कहा- मैं 50 हजार क्यों मांगूंगी। मैं खुद रील बनाकर अच्छा पैसा कमाती हूं। पृथ्वी ने मुझे थप्पड़ मारा।
औरपढ़िए -IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने दिखाया बड़ा दिल, मैदान में घुसे फैन को इस तरह बचाया
20 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में
सपना ने अपने बयान में आगे कहा- पृथ्वी शॉज्यादा शराब पीये हुए थे। जब हम पुलिस स्टेशन गए तब वह पुलिस स्टेशन के अंदर नहीं गए क्योंकि उन्हें पकड़े जाने का डर था। सवाल यह भी उठता है जब मामला एयरपोर्ट के पास हुआ तो केस ओशिवारा पुलिस स्टेशन में क्यों दर्ज किया गया है। अदालत ने आरोपी सपना गिल को 20 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस ने अपनी दलील में कहा है कि अभी भी इस मामले में 7 आरोपी को गिरफ्तार करना है। इस आधार पर पुलिस ने तीन दिन के लिए कस्टडी मांगी है। ओशिवारा पुलिस ने पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष यादव का बयान दोबारा दर्ज किया। इस बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में IPC की धारा 387 को जोड़ा है।
औरपढ़िए - IND vs AUS: अश्विन ने खींच दिए शमी के कान, वायरल हो रहा मजेदार Video
कार का शीशा तोड़कर की गई मारपीट
जानकारी के अनुसार, यह मामला 15 फरवरी की रात का है। घटना सहारा स्टार होटल में हुई थी। पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे। इस दौरान शॉ के फैंस उनके टेबल पर आ गए और फ़ोटो क्लिक करने लगे। कुछ फोटो क्लिक करने के बाद भी फैंस ने जब वीडियो और फोटो लेना बंद नहीं किया तो शॉ ने अपने दोस्त व होटल मालिक को बुलाया और फैंस को हटाने को कहा। रेस्टोरेंट के मैनेजर ने फैंस को रेस्टोरेंट से निकाल दिया। बताया जाता है कि इसी में से एक शख्स रेस्टोरेंट के बाहर अपने साथियों के साथ पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के निकलने का इंतजार करता रहा। बेसबॉल स्टिक के साथ आरोपियों ने गाड़ी को घेरा और पृथ्वी व उनके दोस्त को सिग्नल पर रोक लिया। आरोप है कि यहां कार का शीशा तोड़कर मारपीट की गई। ओशिवारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 143, 148, 149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। सना गिल और शोभित ठाकुर सहित कुल 8 आरोपी बनाए गए हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें