Shaheen Afridi Tensed PAK vs NZ:पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों टी20 सीरीज खेली जा रही है। पाकिस्तान टी20 टीम की कमान शाहीन शाह अफरीदी के हाथों में हैं। कप्तानी में शाहीन के लिए आगाज बेहद खराब रहा है। शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रन से हराया। कप्तानी डेब्यू में शाहीन को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की। जिसका वीडियो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'मानसिक तनाव में पाक टीम'
मैच के बाद स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एजाज बखरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की। वीडियो में एजाज बखरी ने कहा कि मैने लाइव मैच को मैदान पर कवर किया है। मुझे पाकिस्तान टीम में कोई एकता नहीं दिखती है। जैसे ओवर खत्म होने के बाद जब विज्ञापन शुरू होता है तो टीम के कप्तान को कुछ नहीं पता होता कि क्या करना है और ना मैने शाहीन अफरीदी को अपने खिलाड़ियों से बातचीत करते देखा। शाहीन अफरीदी किसी की सलाह नहीं ले रहे बाबर आजम के पास अनुभव है शाहीन को बाबर से बात करनी चाहिए। मैच के दौरान शाहीन अफरीदी थके हुए तनाव में दिख रहे थे। मोहम्मद रिजवान को भी गेंदबाजों से बातचीत करते देखा गया है लेकिन शाहीन को देखकर नहीं लगा कि वो कप्तान है।
ये भी पढ़ें:- कौन है जम्मू कश्मीर के पैरा क्रिकेटर अमीर हुसैन लोन? सचिन तेंदुलकर भी हुए प्रभावित; कर दी खास मांग
सीरीज में 1-0 से पिछड़ी पाकिस्तान टीम
पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 46 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 226 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवर में 180 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा बाबर आजम ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली।