TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

‘वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लेगा फैसला,’ बाबर की सेना के प्रदर्शन पर पहली बार आया PCB का बयान

Pakistan Cricket Team, World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के पहले पांच मैचों में से लगातार तीन मैच हार चुकी है।

Image Credit:- Twitter PCB
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। टीम ने पहले दो मुकाबले जीतने के बाद लगातार तीन मैच गंवा दिए हैं। इतना ही नहीं इसी कारण बाबर आजम की कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई है। ऐसी उड़ती-उड़ती खबरें भी आ रही थीं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी शायद बाबर की कप्तानी पर एक्शन के मूड में आ गया है। अब पहली बार खुद पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर जवाब देते हुए बयान जारी किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर अपना स्टेटमेंट जारी किया और कहा कि, वर्ल्ड कप के बाद कोई भी फैसला लिया जाएगा। फिलहाल सभी फैंस और पूर्व क्रिकेटर टीम को बूस्ट अप करें और सपोर्ट करते रहें। पाकिस्तान की टीम अपने पांच में से 3 मुकाबले हार चुकी है। यही कारण है कि टीम के सेमीफाइनल के टिकट पर भी खतरा मंडराने लगा है। अब यहां से रेस में बने रहने के लिए उसे सभी मैच जीतने होंगे। फिलहाल जानते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने पूरे बयान में क्या कहा है? यह भी पढ़ें;- IPL Auction पर बड़ा अपडेट! वेन्यू और तारीख से जुड़ी जानकारी आई सामने

PCB का पूरा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि,'पीसीबी लगातार तीन हार के बाद फैंस के इमोशन्स को समझ सकती है। लेकिन इस चैलेंजिंग समय में बोर्ड को उम्मीद है कि क्रिकेट फ्रैटर्निटी और फैंस बाबर आजम व पूरी टीम को सपोर्ट करते रहेंगे। अभी भी नेशनल टीम के चार बड़े मैच बाकी हैं। पीसीबी को उम्मीद है कि टीम रिग्रुप होगी और सभी सेटबैक्स से उभरते हुए ऊपर आएगी। सफलता और हार खेल का एक पार्ट है। कप्तान बाबर आजम और चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक को पूरी स्वतंत्रता दी गई थी स्क्वॉड का चयन करने के लिए। ' यह भी पढ़ें:- ‘यह कोई गुलाब से सजा बेड नहीं है’, अफरीदी ने बाबर पर किया कटाक्ष, दिल पर लग सकती है बात

वर्ल्ड कप के बाद लेंगे फैसला

बोर्ड ने आगे कहा कि,'आगे देखा जाएगा, बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट के हित में ही फैसला करेगा। टीम के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को भी बाद में देखा जाएगा। फिलहाल वर्तमान में फैंस, पूर्व खिलाड़ी और सभी स्टेकहोल्डर्स को टीम के साथ बना रहना होगा। टीम को सपोर्ट करना होगा और टीम को मेगा ईवेंट में वापसी करने के लिए बूस्ट करना होगा।'


Topics:

---विज्ञापन---