TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

PAK vs SA: क्या अंपायर ने Rassie van der Dussen को भी दिया गलत आउट? बड़े मुकाबले में फैसले पर उठे सवाल

Rassie van der Dussen LBW PAK vs SA: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिहाज से 'करो या मरो' के मुकाबले में अंपायरिंग पर खूब सवाल उठे।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 28, 2023 00:23
Share :
PAK vs SA: Rassie van der Dussen LBW Decision raised Questions on Umpire

Rassie van der Dussen LBW PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिहाज से ‘करो या मरो’ के मुकाबले में अंपायरिंग पर खूब सवाल उठे। न केवल तबरेज शम्सी के लिए एलबीडब्ल्यू डिसिजन, बल्कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेसी वैन डेर डूसेन को भी विवादित तरीके से आउट करार दे दिया गया।

उसामा मीर ने बनाया शिकार

शाम को ये नाटकीय मोड़ उस वक्त आया, जब कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर उसामा मीर गेंदबाजी करने आए। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मीर ने डूसेन को गुगली में फंसा लिया। ये बॉल पैड्स को छूते हुए बाहर निकल गई। इसके बाद जब अपील कर की गई तो ऑन-फील्ड अंपायर पॉल रिफेल ने तुरंत उंगली उठा दी। फिर जब रिव्यू लिया गया तो दिखा कि बॉल की पिचिंग इन लाइन थी, जबकि इम्पेक्ट अंपायर्स और विकेट मिसिंग था। लेकिन चूंकि अंपायर पहले ही इसे आउट दे चुके थे तो थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया।

नंबर तीन पर उतरे डूसेन ने एडेन मार्करम के साथ 54 रन की साझेदारी की थी। उनके आउट होने के बाद टीम की लय बिगड़ गई और थोड़ी-थोड़ी देर में विकेट गिरते रहे। यदि अंत में केशव महाराज और तबरेज शम्सी के बीच सूझबूझ के साथ विवादित फैसले नहीं होते तो पाकिस्तान ये मैच निकाल ले जाती। हालांकि ऐसा नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें: PAK vs SA: हरभजन सिंह ने पाकिस्तान की हार के बाद अंपायरिंग पर उठाए सवाल, ICC से की बड़ी मांग 

First published on: Oct 28, 2023 12:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version