नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान ने एक के बाद एक झटके दे दिए। 169 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद मैदान पर आए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने एक छक्का ठोक डाला। टॉम लैथम के साथ साझेदारी जमाने की कोशिश में जुटे ब्रेसवेल को यंग गेंदबाज उसामा मीर ने ज्यादा देर मैदान में नहीं टिकने दिया। उन्होंने जादुई गेंद से ब्रेसवेल को चारों खाने चित कर दिया।
उसामा की गेंद को समझ नहीं पाए ब्रेसवेल
ये नजारा 36वें ओवर में देखने को मिला। उसामा ने जैसे ही गेंद डाली, ये टप्पा पड़कर ऑफ स्टंप की ओर जाने लगी। ब्रेसवेल ने इसे स्लिप से निकालने की कोशिश की, तो बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्टंप में जा घुसी, इससे पहले कि ब्रेसवेल उसामा की गेंद समझ पाने की कोशिश करते, उनकी गिल्लियां बिखर गईं।
और पढ़िए -क्रिकेट की नई सनसनी: 81 चौके-18 छक्के, 40 ओवर के मैच में खेली 508 रनों की ताबड़तोड़ पारी
ब्रेसवेल को आखिरकार 6 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। सियालकोट का ये गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने के बाद से अपनी गेंदबाजी से कायल बना रहा है। पहले वनडे में उसामा ने 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने एक विकेट लिया। पहले वनडे में उसामा ने कप्तान केन विलियमसन को जादुई गेंद पर आउट किया था। उसामा की अंदर आती गेंद को अनुभवी कप्तान समझ नहीं पाए और गिल्लियां बिखर गईं। ब्रेसवेल के आउट होने के बाद संकट में चल रही कीवी टीम को ग्लेन फिलिप्स ने संभाला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें