PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की शुरुआत में पाकिस्तान टीम ने दबदबा कायम रखा है। दूसरे दिन के पहले सेशन में अबरार अहमद ने 2 विकेट झटके हैं। पहले उन्होंने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को बोल्ड किया फिर टिम साउद को भी चलता कर दिया।
इस तरह आउट हुए टिम साउदी
अबरार अहमद की एक गेंद पर टिम साउदी छक्का कूटने के लिए क्रीज से बाहर निकले थे। लेकिन अबरार अहमद की गेंद पड़कर टर्न हो गई। जैसे ही बल्लेबाज क्रीज से आगे निकला तो विकेटकीपर सरफराज अहमद ने गिल्लियां बिखेर दीं। इस तरह टिम साउदी को पवेलियन लौटना पड़ा। टिम साउदी 37 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
औरपढ़िए -PAK vs NZ: Naseem Shah ने उड़ा डाली Ish Sodhi की गिल्लियां, चारों खाने चित हुआ बल्लेबाज, देखें
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 9विकेट के नुकसान पर 398 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मैट हेनरी 42, जबकि एजाज पटेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। कुल 116 ओवर का खेल हो गया है।