PAK vs NZ: पाकिस्तान ने शनिवार को रावलपिंडी में दूसरे वनडे के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए। तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने टीम के लिए वनडे डेब्यू किया, जबकि शाहीन अफरीदी चोट के कारण बाहर हो गए। वहीं शादाब खान और शान मसूद की जगह अब्दुल्ला शफीक और उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इहसानुल्लाह ने इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था।
सीरीज में 1-0 से आगे पाकिस्तान
सलामी बल्लेबाज फखर जमां के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने गुरुवार को पहला वनडे पांच विकेट से जीता और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इससे पहले कीवी टीम ने पांच मैचों की ट्वेंटी 20 सीरीज 2-2 से बराबर कर घरेलू टीम को झटका दिया था।
स्टैंड-इन कप्तान टॉम लैथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने 2-0 से पिछड़ते हुए तीसरे और पांचवें मैच में वापसी की, जबकि चौथा मैच बारिश के बाद रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान ने आजम की कप्तानी वाली 7 में से 5 वनडे सीरीज जीती हैं। उसे 2021 में इंग्लैंड और इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो हार मिली थीं। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच हुई पिछली छह वनडे सीरीज में से न्यूजीलैंड ने पांच में जीत दर्ज की है जबकि एक ड्रॉ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी आखिरी श्रृंखला हार 2011 में घर पर थी। मौजूदा सीरीज के अन्य मैच 3, 5 और 7 मई को कराची में हैं।