PAK vs NZ 3rd ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा। इसका आयोजन कराची स्थित स्टेडियम में होगा। दोनों के बीच खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 79 रनों से जीत हासिल की। इसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। आज का मैच निर्णायक है और जो भी इसे जीतेगा वह सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
और पढ़िए -ODI World Cup 2023: ‘कुछ मत कहो बस…,’ रवींद्र जडेजा ने दे दिया गौतम गंभीर को जवाब?
दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी की तोड़ी कमर
बता दें कि इससे पहले कराची में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 262 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 182 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने शतकीय पारी खेली वहीं कप्तान केन विलियमसन ने भी 85 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में ईश सोढ़ी और टीम साउदी ने 2-2 विकेट गंवा दिए।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल्स पर अलग अलग भाषाओं में देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर भी की जाएगी।