नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट में अंपायर अलीम डार एक बार फिर अपने डिसिजन को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं। अलीम डार ने मैच में कई गलत फैसले लिए जो पाकिस्तान के लिए घातक साबित हो सकते थे। वो तो गनीमत रही कि पाकिस्तान के डीआरएस का विकल्प था, वर्ना अलीम डार के फैसलों पर यकीन किया जाता तो मैच का रुख ही मुड़ चुका होता। डार की फैसलों पर पाकिस्तानी प्रशंसकों ने एक बार फिर उनकी क्लास लगा दी है।
डेवोन कॉनवे को नहीं दिया आउट
हुआ यूं कि तीसरे दिन सुबह पाकिस्तानी स्पिनर नौमान अली ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को स्टंप्स के ठीक सामने फंसा दिया। खिलाड़ियों ने एकजुट होकर अपील की, लेकिन अंपायर डार ने यह नहीं सोचा कि गेंद स्टंप्स पर लग रही है। जोरदार अपील के बावजूद उन्होंने अपनी अंगुली नहीं उठाई। हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने रिव्यू लिया जिसमें साफ नजर आया कि बॉल टप्पा पड़ने के बाद विकेट्स में टकरा रही है। आखिरकार अलीम डार को फैसला बदलकर कॉनवे को 92 रन पर आउट करार देना पड़ा। यदि पाकिस्तान के पास रिव्यू नहीं होता तो कॉनवे सेंचुरी ठोक चुके होते।
औरपढ़िए - Ranji Trophy: मनीष पांडे ने निकाला गुस्सा, 14 चौका और 11 छक्का ठोक लगाया तूफानी दोहरा शतक, दिल्ली कैपिटल्स की खिल गईं बांछें
बाबर आजम को भी दिया था गलत आउट
इससे पहले पहले दिन बाबर आजम को डार ने LBW आउट करार दिया था, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने तुरंत रिव्यू लिया। जिसमें नजर आया कि गेंद विकेट से नहीं टकरा रही थी। इसके बाद निर्णय पलट दिया गया। डार ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी 3 गलत फैसले लिए थे।