नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे एक के बाद एक तूफानी पारियों से तहलका मचाते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन कॉनवे 82 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 156 गेंदें खेलीं और 12 चौके जड़े। इसके साथ ही कॉनवे ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया।
सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
कॉनवे न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। अपनी शानदार बल्लेबाजी उन्होंने 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। कॉनवे ने 19वीं पारी में एक हजार रनों का आंकड़ा पार किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जॉन रीड के नाम दर्ज था। उन्होंने ऑकलैंड में 25 जनवरी 1985 को रिकॉर्ड बनाया था। रीड ने 20 पारियों में अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज किया था।
औरपढ़िए - PAK vs NZ: आउट थे डेवोन कॉनवे, बाबर आजम ने दे दिया जीवनदान
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज हरबर्ट सटक्लिफ के नाम दर्ज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 13 फरवरी 1925 को ये रिकॉर्ड बनाया था। सटक्लिफ ने महज 12वीं पारी में एक हजार टेस्ट रन पार कर लिए थे। उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका है। खास बात यह है कि डेब्यू के महज 244वें दिन बाद ही सटक्लिफ ने ये रिकॉर्ड बना दिया था। वहीं विंडीज के बल्लेबाज एवरटन वीक्स ने भी 12 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे, लेकिन उन्होंने डेब्यू के एक साल और 14वें दिन बाद ये रिकॉर्ड बनाया था। कॉनवे ने डेब्यू के एक साल और 207वें दिन ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कॉनवे का ये 11वां ही मैच है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें