नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले। मोहम्मद वसीम जूनियर ने दूसरे दिन इंग्लैंड का सबसे बड़ा विकेट गिराया। उन्होंने सेंचुरी ठोक चुके हैरी ब्रुक को अपना शिकार बनाया। ये नजारा 65वें ओवर में देखने को मिला। हैरी ब्रुक 111 रन बनाकर खेल रहे थे और पाकिस्तान के लिए लगातार सिरदर्द बन रहे थे।
ब्रुक को आउट करने में पाकिस्तान के गेंदबाजों के पसीने छूटे जा रहे थे, इतने में वसीम बॉल डालने आए। उन्होंने दूसरी गेंद इतनी खतरनाक इनस्विंगर फेंकी कि बॉल ने जैसे ही टप्पा खाया वो तेजी से अंदर की ओर आई और पैड से टकराते हुए बाहर की ओर निकल गई।
शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रुक इस बॉल का प्रहार झेल पाने में बेबस नजर आए। जैसे ही उन्होंने बॉल को रोकने की कोशिश की, वह बुरी तरह बीट हुए और बस खड़े कि खड़े ही रह गए। वसीम ने जैसे ही अपील की अंपायर ने बिना देर किए अंगुली उठा दी। खास बात यह है कि ये मोहम्मद वसीम जूनियर के टेस्ट करियर का पहला ही विकेट था। उन्होंने अपना पहला विकेट इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज को आउट कर लिया।
इंग्लैंड ने बनाए 300 रन
बहरहाल, तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दूसरे दिन तीसरे सेशन (ड्रिंक्स) तक इंग्लिश टीम ने 7 विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं और वह 4 रन पीछे चल रही है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 60 और मार्क वुड 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अब मैच का रुख क्या रहता है।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें