नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रचा। इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती है। इंग्लैंड की जीत में तेज गेंदबाज मार्क वुड का बड़ा योगदान रहा।
वुड ने चटकाए 4 विकेट
वुड ने दूसरी ईनिंग में शानदार वापसी करते हुए 4 विकेट चटका डाले। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे दिन 26 रन से शानदार जीत हासिल कर ली। हालांकि जिस गेंदबाज से पाकिस्तान के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खौफ में थे, उसे पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले गेंदबाज अबरार अहमद ने कूट डाला।
औरपढ़िए - ICC WTC: इंग्लैंड की जीत के बावजूद खत्म नहीं हुआ पाकिस्तान का सफर, जानिए WTC Final का समीकरण
अबरार ने मचा दिया गदर
अबरार 7 विकेट आउट होने के बाद मैदान पर आए। पाकिस्तान को इस वक्त मैच जीतने के लिए महज 58 रन बनाने थे। 18वें ओवर में जैसे ही उनके सामने मार्क वुड आए सऊद ने दूसरी ही गेंद पर बेखौफ चौका ठोक डाला। वुड की गेंद पर टप्पा पड़ते ही अबरार ने क्रीज पर चहलकदमी की और स्ट्रेट में शानदार चौका जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने चौथी ही गेंद पर एक बार फिर बल्ले से कट लगाया और थर्ड मैन की ओर चौका कूट दिया।
निचले क्रम पर अबरार की ये घातक बल्लेबाजी देख वुड हैरत में पड़ गए। अब बारी थी अगली गेंद की। वुड की पांचवीं गेंद पर अबरार ने एक बार फिर कमाल किया और कट लगाकर स्लिप के बीचोंबीच से फाइन की ओर चौका जड़ दिया। अबरार की घातक बल्लेबाजी देख एक बार तो इंग्लैंड का खेमा सकते में आ गया, लेकिन वह तूफान मचाते हुए ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और जेम्स एंडरसन की गेंद पर बेन डकेट को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
अबरार ने 12 गेंदों में 4 चौके ठोक 17 रन जड़े। वे अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन उन्होंने मार्क वुड की कुटाई कर जता दिया कि वे भी किसी से कम नहीं हैं। बहरहाल, इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान कराची में वापसी करना चाहेगी। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें