PAK vs AFG: अरे ये क्या हुआ…नसीम शाह ने बॉल के बजाय गिल्लियों में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो

PAK vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में निचले क्रम पर छक्के ठोकने वाले Naseem Shah अजीब तरह से आउट हो गए।

नई दिल्ली: पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को शारजाह में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। शादाब खान की कप्तानी में उतरी पाकिस्तान की नई नवेली टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे थर-थर कांपने लगी। यही वजह है कि निचले क्रम पर छक्के ठोकने वाले नसीम शाह अजीब तरह से आउट हो गए।

हिटविकेट आउट हो गए नसीम शाह

ये नजारा 16 वें ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौट रहे थे, ऐसे में नसीम ने जैसे तैसे 6 गेंदों पर 2 रन बना लिए थे। जैसे ही मोहम्मद नबी ने इस ओवर की चौथी गेंद डाली, नसीम ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्पिन करती हुई उनके पेट में जा लगी। नसीम इस बॉल के प्रहार से इस तरह घबराए कि उन्होंने हड़बड़ाहट में अपना बल्ला घुमाकर स्टंप पर रखी गिल्लियों में दे मारा। जैसे ही बल्ला लगा, गिल्लियां बिखर गईं और वे हिटविकेट हो गए। ये नजारा देख सब दंग रह गए। खुद नसीम को भी अपने विकेट पर यकीन करना मुश्किल हो गया।

और पढ़िए – IPL 2023: ‘नीलामी में बिना बिके रहना चाहता था…’, RCB के खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान

और पढ़िए – WPL 2023: एलिमिनेटर में सोफी एक्लेस्टोन का कहर, घातक गेंद पर कप्तान हरमन को मारा बोल्ड, देखें वीडियो

नसीम के आउट होने के बाद पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 92 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने इस मैच में 4 खिलाड़ियों का डेब्यू कराया। उल्लेखनीय है कि इस सीरीज से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पाकिस्तान ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ये फैसला लिया था, लेकिन नई टीम ने जिस तरह से पहले मैच में प्रदर्शन किया, उसे देख सवाल उठने लग गए हैं।

अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी

पहले टी-20 में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल गेंदबाजी कर पाकिस्तान को घुटनों पर खड़ा कर दिया। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं मुजीबुर रहमान ने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट निकाले। मोहम्मद नबी ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान राशिद खान, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ने एक-एक विकेट चटकाकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version