ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालिफाई करेगी साउथ अफ्रीका, जानिए

ODI World Cup: South Africa नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। ये सीरीज उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।

नई दिल्ली: इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर की टीमों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जहां एक ओर कई टीमें द्विपक्षीय सीरीज में भिड़ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर नामीबिया में क्वालिफायर प्लेऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं। वर्ल्ड कप के लिए आयोजक भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। अब आठवें स्थान के लिए वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। ऐसे में साउथ अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है, आइए जानते हैं समीकरण…

और पढ़िए – SA vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, 2 गेंदबाजों की वापसी

नीदरलैंड के खिलाफ जीतनी होगी सीरीज

साउथ अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ 31 मार्च से दो मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। ये सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। यदि दक्षिण अफ्रीका बिना ओवर-रेट पेनल्टी के दोनों मैच जीतता है, तो वे इस साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगे। हालांकि संभावित खतरे से बचने के लिए ये भी उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका न्यूजीलैंड में अपने तीन में से कम से कम दो वनडे मैच हार जाए।

कम से कम एक और मुकाबला हार जाए श्रीलंका

श्रीलंका अपना एक मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में साउथ अफ्रीका को उम्मीद करनी होगी कि उसे अगले दो मुकाबलों में से कम से कम एक में हार मिले। वहीं साउथ अफ्रीका को ये भी उम्मीद करनी होगी कि आयरलैंड बांग्लादेश के खिलाफ तीन में से कम से कम एक मुकाबला हार जाए। ये समीकरण बनने के बाद साउथ अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई कर सकती है। श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 28 मार्च और तीसरा 31 मार्च को खेला जाएगा। वहीं आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 9 से 14 मई के बीच खेली जाएगी।

और पढ़िए – PAK vs AFG: पाकिस्तान ने बचाई लाज, आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से दी करारी मात

नीदरलैंड वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्टजे, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रेसी वैन डेर डूसन

- विज्ञापन -
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version