NZ vs SL 1st ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच भारत में ऐसे देखें लाइव

NZ vs SL 1st ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 25 मार्च 2023 को खेला जाएगा।

NZ vs SL 1st ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 25 मार्च 2023 को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में किया जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को भारत में आसानी से देखा जा सकता है।

इस मैच में श्रीलंका की कप्तानी दसुन शनाका कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कमान टॉम लेथम के हाथों में है। टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह 2-0 से सीरीज हार गए थे।श्रीलंका ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर आखिरी बार वनडे सीरीज साल 2001 में जीती थी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं।

और पढ़िए – IPL 2023: खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काम शुरू, Delhi Capitals मैनेजमेंट ने दिया ये बयान

NZ vs SL 1st ODI Head to Head: कौन किसपर भारी?

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अब तक 99 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम को 49 मैच में जीत मिली है, जबकि श्रीलंका ने 41 मैच जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है और 8 मैच बेनतीजा रहे हैं।न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 43 वनडे मैच खेले गए हैं।न्यूजीलैंड को 28 मैच में जीत हासिल हुई है। श्रीलंका को 12 मैच में जीत मिली है। इस बीच 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।

- विज्ञापन -

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स , ग्लेन फिलिप्स , हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और विल यंग।

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

पथुम निसांका, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा और महेश तीक्षाना।

और पढ़िए – ‘ये मैं पहली बार सुन रहा हूं’ श्रेयस अय्यर की चोट पर भड़के अजय जडेजा, बताई अनोखी वजह

NZ vs SL 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें लाइव

श्रीलंका और न्यूजीलैंड टीम के बीच होने वाला यह मैच 25 मार्च (शनिवार) को ईडन पार्क ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।

NZ vs SL ODI Schedule: ये हैं सीरीज का शेड्यूल

NZ vs SL 1st ODI: 25 मार्च 2023

NZ vs SL 2nd ODI: 28 मार्च 2023

NZ vs SL 3rd ODI: 31 मार्च 2023

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version