Mohammad Kaif Praised Netherlands NED vs BAN: नीदरलैंड-बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में नीदरलैंड ने 230 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश को 142 रनों पर समेट डाला। 87 रनों की इस शानदार जीत ने दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इस जीत से गदगद नजर आए।
टोटल एंटरटेनमेंट, पूरा पैसा वसूल
कैफ ने ट्वीट कर लिखा- गेंदबाजी, बल्लेबाजी, कैचिंग, रणनीति, भावनाएं - टोटल एंटरटेनमेंट, पूरा पैसा वसूल। नीदरलैंड की शानदार जीत का श्रेय कप्तान को देते हुए कैफ ने लिखा- स्कॉट एडवर्ड्स आपने इंस्पायर किया है। एडवर्ड्स ने 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं नीदरलैंड की फील्डिंग और बॉलिंग भी गजब रही।
लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम को पॉल वैन मीकेरेन, बास डी लीड के साथ सभी गेंदबाजों ने घुटनों पर ला दिया। पॉल ने 7.2 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बास डी लीड ने 7 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट निकाले।
बांग्लादेश की संभावनाएं लगभग खत्म
बांग्लादेश की टीम की वर्ल्ड कप में 6 में से पांचवीं हार थी। छह मैचों में लगातार पांचवीं हार के बाद बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना एक तरह से खत्म हो गई है क्योंकि टीम यदि अगले सभी 3 मैच जीत भी लेती है तो ज्यादा से ज्यादा उसके पास 8 अंक हो पाएंगे। फिलहाल 8 अंकों के साथ न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया तीसरे-चौथे स्थान पर बैठी हैं। अब जब तक सभी टीमें अपने अगले मुकाबले नहीं हार जातीं, तब तक बांग्लादेश का क्वालिफाई करना मुश्किल है। यानी बांग्लादेश को कोई चमत्कार ही बचा सकता है।
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, नीदरलैंड की जीत से एक टीम सेमीफाइनल से Out