TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल से पहले ही पता था मोहम्मद शमी लेंगे 7 विकेट! IND-NZ मैच के बाद वायरल हुआ पुराना पोस्ट

Mohammad Shami 7 Wickets: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइन में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए थे। वह वर्ल्ड कप 2023 के लीडिंग विकेट टेकर भी बने।

Mohammad Shami 7 Wickets IND vs NZ Semifinal predicted Day Before World Cup 2023 Viral X Post
Mohammad Shami 7 Wickets: भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर बन गए। इतना ही नहीं उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के लिए बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पर इस मैच के बाद एक पुराना एक्स पोस्ट वायरल होने लगा जिसमें पहले से ही तय था कि, शमी सेमीफाइनल में 7 विकेट लेंगे। जब यूजर का यह पोस्ट सच हुआ तो सोशल मीडिया पर हलचल मचने लगी।

कौन था वो शख्स?

दरअसल 14 नवंबर यानी सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले ही एक स्पोर्ट्स लवर ने एक्स पर पोस्ट किया था कि, शमी सेमीफाइनल में सात विकेट लेंगे। डॉन मैटियो नाम के एक यूजर ने सेमीफाइनल मैच से पहले मंगलवार को ही पोस्ट किया था और लिखा था कि,'मैंने सपना देखा कि शमी ने सेमीफाइनल मुकाबले में 7 विकेट लिए।' फिर एक दिन बाद शमी ने सेमीफाइनल मुकाबले में सच में सात विकेट लिए और वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे। एक्स बायो के मुताबिक डॉन मैटियो एक टेस्ट क्रिकेट के फैन और फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के फॉलोअर हैं। यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान का नया रोना, अब रोहित शर्मा की टॉस करने की तकनीक पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल

सोशल मीडिया पर मची हलचल

सेमीफाइनल मुकाबले के कुछ ही घंटों के बाद यह पोस्ट वायरल होने लगा। इस पर लोग अलग-अलग कमेंट करने लगे। ज्यादातर लोगों ने इस यूजर से फाइनल मुकाबले को लेकर सपना देखने के लिए कमेंट किए। किसी ने बोला कि विराट के शतक का बताए तो किसी ने कहा कि 18 नवंबर को सही से सो जाना। आपको बता दें कि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका के बीच जारी सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ होगा। यह भी पढ़ें:- AUS vs SA: सेमीफाइनल मैच में बारिश की आंख मिचौली; ऑस्ट्रेलिया के ऊपर फाइनल से बाहर होने का खतरा

शमी ने 6 मैचों में मचा दिया हड़कम्प

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले चार मैच नहीं खेले थे। जब हार्दिक पांड्या चोटिल हुए उसके बाद उन्हें टीम में जगह मिली। फिर पांच लीग मैचों में ही उन्होंने 16 विकेट लिए। इसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने सात विकेट लेकर जो कहर बरपाया उसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा है। उन्होंने महज 6 मैचों में ही 23 विकेट अपने नाम कर लिए। वह टूर्नामेंट के अब लीडिंग विकेट टेकर बन गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---