नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। शुक्रवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 हजार से ज्यादा घायल हैं। रिजवान ने ट्विटर के जरिए दुर्घटना पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा- मानव जीवन का नुकसान हमेशा दर्दनाक होता है। मेरा हृदय और प्रार्थना भारत में रेल दुर्घटना से प्रभावित लोगों के साथ है।
इन दिनों हार्वर्ड में पढ़ाई कर रहे हैं बाबर-रिजवान
रिजवान इन दिनों बाबर आजम के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहे हैं। हाल ही उनकी क्लास की कई तस्वीरें सामने आई थीं। बाबर और रिजवान इस प्रतिष्ठित प्रोग्राम में भाग लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ये प्रोग्राम विशेष रूप से द बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स (बीईएमएस) पर केंद्रित है।
Loss of human lives is always painful as we are all one ummah. My heart and prayers goes to the people affected by the train accident in India. 🙏 pic.twitter.com/8Rsq2TSEoD
- विज्ञापन -— Muhammad Rizwan (@iMRizwanPak) June 4, 2023
ओडिशा हादसे की सीबीआई जांच
वहीं ओडिशा हादसे की बात करें तो फिलहाल दुर्घटना प्रभावित दोनों ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। रेलवे ने 51 घटों के भीतर ट्रैक को सामान्य कर दिया है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच की जाएगी।
रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के 51 घंटे बाद सेवा शुरू करने से पहले दोनों लाइनों का पुनर्निर्माण और परीक्षण किया गया था। क्षतिग्रस्त पटरियों की बहाली के लिए 1000 से अधिक श्रमिकों को लगाया गय। साथ ही 7 से अधिक पोकलेन मशीनें, दो दुर्घटना राहत ट्रेनें और 3-4 रेलवे और सड़क क्रेन भी इस राहत काम में जुटे थे। रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की वजह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव को बताया था। वहीं, रेलवे बोर्ड का कहना है कि जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है।