TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Mayank Agarwal Health Update: कब तक नहीं बोल पाएंगे मयंक अग्रवाल? अगले मैच से भी बाहर

Mayank Agarwal Health Update: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की हालत को लेकर अपडेट सामने आया है। कुछ वक्त तक वह बोल नहीं पाएंगे

Mayank Agarwal Health Update (Image- X)
Mayank Agarwal Health Update: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल 30 जनवरी मंगलवार को जहरीला या एसिडिक पानी पीने के बाद बीमार पड़ गए थे। उनके तुरंत फ्लाइट से उतारकर अगरतला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। क्रिकेटर की हेल्थ पर जो प्रारंभिक अपडेट आया था उस मुताबिक वह खतरे से बाहर थे। लेकिन अब पल-पल उनको लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। इसी बीच ताजा जानकारी मिली है जिसमें पता चला है कि मयंक अग्रवाल के मुंह में अभी सूजन है और छाले भी हैं। वहीं वह रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबले से बाहर भी रहेंगे। मयंक कर्नाटक की टीम के कप्तान हैं।

कब तक लौट पाएंगे मयंक अग्रवाल?

मयंक अग्रवाल की बात करें तो वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में थे। चार मैचों में उनके बल्ले से 400 से अधिक रन निकल चुके थे जिसमें दो शतक भी शामिल थे। 29 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ जीत के बाद वह अपनी टीम के साथ सूरत रवाना हो रहे थे जहां 2 फरवरी से कर्नाटक को रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेलना था। अब वह उस मैच को भी मिस करेंगे और इसकी जानकारी कर्नाटक की टीम के मैनेजर रमेश ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि उम्मीद है कि मयंक 9 फरवरी से चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जाएंगे।

दो दिन तक नहीं बोल पाएंगे मयंक

वहीं टीम के मैनेजर रमेश ने यह भी बताया कि मयंक अग्रवाल के मुंह में छाले हैं। उनके इंस्टाग्राम पर भी एक तस्वीर सामने आई जिसमें उनके होठ पर भी सूजन दिख रही थी। रमेश ने बताया कि उनके मुंह में सूजन है इस कारण वह 48 घंटे यानी करीब दो दिन तक शायद बोल नहीं पाएंगे। वहीं पुलिस के पास भी मैनेजर द्वारा शिकायत दर्ज करवा दी गई है। इस मामले में अभी नए अपडेट का इंतजार है। वहीं इस पूरे केस में हत्या की साजिश की भी सुगबुगाहट आने लगी है। सवाल यह उठ रहे हैं कि अगर पानी में जहरीला पदार्थ या एसिडिक वॉटर था तो किसी अन्य पैसेंजर को कुछ क्यों नहीं हुआ। मयंक के साथ ही सिर्फ क्यों ऐसा हुई इसकी जांच की जा रही है। जबकि त्रिपुरा पुलिस भी इस मामले में जुटी है। देखना होगा कि आखिर इस पूरे मामले का सच क्या है? यह भी पढ़ें- क्या मयंक अग्रवाल ने पानी समझकर पी लिया ‘जहर’? एसोसिएशन के अधिकारी ने खोला राज यह भी पढ़ें- Mayank Agarwal Case: क्या रची गई मयंक अग्रवाल की हत्या की साजिश? पुलिस ने बताया सच


Topics:

---विज्ञापन---