नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच शनिवार को लखनऊ में खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा। टाइटंस ने आखिरी ओवर में 4 विकेट चटकाकर जायंट्स के जबड़े से जीत छीन ली। इस मैच में दो भाई आमने-सामने रहे। दरअसल, LSG की ओर से क्रुणाल पांड्या उतरे तो वहीं उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या GT की कप्तानी कर रहे थे। क्रुणाल 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे नंबर पर उतरे। जैसे ही वे मैदान में आए हार्दिक ने उन्हें स्लेज करने की कोशिश करते हुए मजे ले लिए।
हार्दिक ने की दिमागी खेल खेलने की कोशिश
दरअसल, लखनऊ ने अपने बल्लेबाजी लाइन-अप में क्रुणाल को ऊपर भेजने का फैसला लिया। जैसे ही क्रुणाल आए हार्दिक उनकी ओर देखने लगे, पांड्या ने उन्हें कुछ कहने की भी कोशिश की। इस दौरान हार्दिक ने अपनी टीम के साथियों को क्रुणाल की बल्लेबाजी से रिलेटेड निर्देश दिए और फिर हंसने लगे। दिमागी खेल खेलने की कोशिश में हार्दिक क्रुणाल से कुछ प्रतिक्रिया पाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वे बिना रिएक्ट किए ही आगे बढ़ गए। दो भाईयों का यूं आमना-सामना फैंस में चर्चा का विषय बन गया।
और पढ़िए – WTC Final: ‘वो अपने सिलेक्शन को सही साबित करके दिखाएगा’, पूर्व भारतीय दिग्गज ने रहाणे को लेकर किया बड़ा दावा
— The Game Changer (@TheGame_26) April 22, 2023
---विज्ञापन---
क्रुणाल ने किया शानदार प्रदर्शन
क्रुणाल नूर अहमद की गेंद पर ऋद्धिमान साहा के हाथों स्टंप आउट हुए। उन्होंने 23 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का ठोक 23 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 2 चौके-4 छक्के ठोक 66 रन जड़े। गेंदबाजी में उन्होंने 1 ओवर में 7 रन दिए।
और पढ़िए – IPL 2023: कभी बैट खरीदने तक के लिए नहीं थे पैसे, अब धोनी से मिलकर इमोशनल हो गया 18 साल का खिलाड़ी
गलती मत दोहराना
जीटी की पारी के बाद प्रसारकों से जब हार्दिक के साथ उनके मजाक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- उसने खेल से पहले मुझसे कहा था कि मैं तुम्हें चेज करूंगा। फिर मैंने उससे कहा कि पिछली बार जब वह मेरे पीछे गया था, तो मैंने उसे आउट कर दिया था, इसलिए ये गलती मत दोहराना।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By