KKR vs GT: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आज गुजरात के मोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मैच में केकेआर सम्मानजनक स्कोर की तरफ बढ़ रही है।
मोहित का शानदार कैच
दरअसल, कोलकाता के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर तेजी से बल्लेबाजी करने की कोशिश की और उन्होंने पहली ही बॉल गुजरात के लीड बॉलर मोहम्मद शमी को भी टारगेट किया लेकिन उनका दांव उलटा पड़ा। मोहम्मद शमी की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने सीधा स्ट्रेट ड्राइव छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बाउंड्री के पार जाने की बजाए ज्यादा उपर चली गई। इस दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे मोहित शर्मा ने उल्टा भागते हुए बिल्कुल कपिल देव की स्टाइल में कैच लपका। जिससे शार्दुल को वापस पवेलियन जाना पड़ा।
सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर के कैच की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि शार्दुल ठाकुर ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। बता दें कि आज का मुकाबला कोलकाता और गुजरात दोनों के लिए अहम माना जा रहा है।
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (WK), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (C), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल