Karun Nair Ramp Shot: भारत के 31 साल के बल्लेबाज करुण नायर को भले ही टीम इंडिया में पिछले 6 साल से जगह नहीं मिल पाई हो, लेकिन उन्होंने अपनी लय बरकरार रखी है। करुण नायर इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में धूम मचाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बुधवार को नॉथेंम्पटनशायर के लिए खेलते हुए शानदार सेंचुरी ठोक डाली। इस दौरान उन्होंने 99 रन पर ऐसा कॉन्फिडेंस दिखाया कि गेंदबाज भी दंग रह गया।
ये नजारा 92वें ओवर में देखने को मिला। डेनियल वॉरेल ने उन्हें चार गेंदें खाली डाल लीं, तो करुण की बेकरारी बढ़ गई। वे 99 रन बनाकर खेल रहे थे और उन्हें सेंचुरी जमाने के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी। अब जैसे ही गेंदबाज ने पांचवीं गेंद डाली गई, उन्होंने बल्ले से रैंप शॉट बनाया और बॉल को कंधे से ऊपर लेकर थर्ड मैन की ओर करारा चौका ठोक डाला। इसी के साथ करुण नायर ने अपनी शानदार सेंचुरी पूरी कर ली।
That is a simply magnificent way for Karun Nair to reach his first @NorthantsCCC century#LVCountyChamp pic.twitter.com/KDE4lXn6aZ
— Vitality County Championship (@CountyChamp) September 20, 2023
---विज्ञापन---
नॉथेंम्पटनशायर के लिए खेलते हुए करुण ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 238 गेंदों में 22 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 144 रन बना लिए हैं। वह मैदान पर 340 मिनट बिता चुके हैं। नॉथेंम्पटनशायर ने 9 विकेट खोकर 351 रन बना लिए हैं।
करुण ने इससे पहले वार्विकशायर के खिलाफ शानदार 78 रन ठोके थे। करुण नायर वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 2016 में खेले गए मुकाबले में नाबाद 303 रन ठोक इतिहास रच दिया था। हालांकि बाद में वे लगातार टीम से बाहर होते रहे। करुण ने 6 टेस्ट मैचों में 373 और 2 वनडे में 46 रन बनाए हैं।