TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Fastest Ball: SRH के गेंदबाज ने फेंकी 161 KM/H की गेंद, टूटते-टूटते बचा शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Fastest Ball: भारत के गेंदबाज ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 161 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी और बाल-बाल बचा शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड।

Kartik Tyagi Bowls 161 KMPH speed ball in SMAT 2023 (Image Credit- Twitter)
Fastest Ball: भारत में वर्ल्ड कप 2023 जारी है, उसी बीच टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भी आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट में जहां पहले रियान पराग ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं गेंदबाजी में भी एक सितारा अपनी स्पीड से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी पहले राजस्थान रॉयल्स, फिर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना खेल दिखाया था। लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में वह अलग ही रफ्तार के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी बॉलिंग स्पीड से लगभग-लगभग शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ ही दिया था लेकिन वह 0.3 KM/H की स्पीड से पीछे रह गए। दरअसल हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के स्टार पेसर कार्तिक त्यागी की, जिन्होंने अपनी रफ्तार से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में जलवा बिखेरा है। मंगलवार को गुजरात के खिलाफ एक मुकाबले में कार्तिक त्यागी ने लगातार 150 से ऊपर की रफ्तार में गेंदें फेंकी। इसी दौरान उनकी एक गेंद 161 किमी/घंटे की रफ्तार से गई। मोहाली के इंदरजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ कार्तिक ने यह गेंद तब फेंकी जब पीयूष चावला बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी यह गेंद चावला के सिर पर लगी और डॉक्टर को मैदान पर आना पड़ गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी बुधवार को इसकी जानकारी दी। यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: हार्दिक पांड्या आगामी मैचों से बाहर! भारतीय उपकप्तान की वापसी पर आया बड़ा अपडेट

बाल-बाल बचा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

शोएब अख्तर ने साल 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। इंटरनेशनल क्रिकेट की यह सबसे तेज गेंद भी है। उन्होंने यह गेंद 100.2 MPH से फेंकी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शॉन टेट ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। ब्रेट ली ने भी 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.1 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार निकाली थी। वहीं अब कार्तिक त्यागी ने दुनियाभर के कई दिग्गज पेसर जेफ थॉम्सन, शेन बॉन्ड, मिचेल स्टार्क, मिचेल जॉन्सन, एंडी रॉबर्ट्स से भी तेज 161 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। यह भी पढ़ें:- Riyan Parag ने किसे नीचा दिखाया? बल्ले से धूम मचाने के बाद अपने रिएक्शन के लिए हुए ट्रोल; Video हुआ वायरल

IPL में राजस्थान और सनराइजर्स के लिए खेले कार्तिक

कार्तिक त्यागी की बात करें तो वह इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में अभी तक चार विकेट ले चुके हैं। वहीं इस साल आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखे थे, जहां उन्हें सिर्फ तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था। 2020 और 21 में वह राजस्थान रॉयल्स के साथ 1.30 करोड़ की कीमत पर मौजूद थे। फिर 2022 में हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा था। राजस्थान के लिए एक सीजन में वह आखिरी ओवर में मैच डिफेंड करने के लिए भी काफी मशहूर हुए थे।


Topics:

---विज्ञापन---