Kane Williamson Test Century Records: भारत और इंग्लैंड के बीच जहां टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। वहीं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच माउंट माउंगानुई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंजरी के बाद वापस लौटे केन विलियम्सन ने अपना 30वां टेस्ट शतक लगाया और विराट कोहली व सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में कोहली और ब्रैडमैन के नाम 29-29 शतक दर्ज हैं। अब विलियम्सन ने 30 शतक लगाकर जो रूट, मैथ्यू हेडन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है। इसके अलावा युवा रचिन रविंद्र ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।
फैब 4 में विलियम्सन का जलवा
मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड में अगर फैब 4 की बात होती है तो जहन में नाम आता है स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, जो रूट और केन विलियम्सन का। स्मिथ इस लिस्ट में अभी तक सबसे आगे हैं 32 टेस्ट शतक लगाकर। जबकि रूट व विलियम्सन के नाम 30-30 और विराट कोहली के नाम 29 शतक दर्ज हैं। विलियम्सन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर जवाब दे दिया है कि वह कितने भी चोटिल क्यों ना हो जाएं लेकिन उनका विश्वास नहीं कम होता है। पिछली 9 टेस्ट पारियों में यह उनका पांचवां शतक है। वह मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज भी हैं।